Ayodhya

हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन ने नेकी की दीवार का शुभारंभ कर जरूरतमंदों को कराया निशुल्क कपड़ा उपलब्ध

टाडा (अम्बेडकरनगर )टांडा में हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन ने गत वर्ष की तरह पुन : नेकी की दीवार का शुभारंभ कर जरूरतमंदों को निशुल्क कपड़ा उपलब्ध कराने का शानदार प्रयास किया है.. पुलिस इंस्पेक्टर हरिंदर यादव ने फीता काटकर किया..

ठंड के मौसम में इंसानी जीवन बचाने के उद्देश्य से हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद अकमल द्वारा टांडा रोडवेज स्थापित द ताज कैफे के पास नेकी की दीवार सजाई है इसमें मौजूद कपड़ा आदि कोई भी जरूरतमंद बिना किसी से पूछे अपने प्रयोग के लिए कपड़ा ले जा सकता हैं तथा जिसके पास अतिरिक्त कपड़ा आदि हो वह वहां पर रख सकता है.

नेकी की दीवार का शुभारंभ ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर हरिंदर यादव व सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अकमल द्वारा किया गया. इस मौके पर युवा नेता सैयद ऑन मोहम्मद दाऊद, मोहम्मद राहिल मोहम्मद शरजील मोहम्मद माज मोहम्मद आसिफ आदि मौजूद रहे.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!