हादसे में युवक की मौत प्रकरण में वाहन चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत
अम्बेडकरनगर। दुर्घटना करने वाले वाहन के विरुद्ध पुलिस ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दुर्घटना अकबरपुर कोतवाली के दोस्तपुर अकबरपुर मार्ग पर स्थित रामपुर गोहन्ना बाई पास के पास घटित हुई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के कोतवाली कादीपुर के गांव कटसारी निवासी प्रवीन कुमार मिश्र पुत्र कपिल मुनि मिश्र ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 15 दिसंबर दोपहर को 1 बजे के करीब उसके बड़े पापा विजय प्रकाश मिश्र इलाज के लिए अकबरपुर जा रहे थे।जब वे अकबरपुर कोतवाली के रामपुर गोहन्ना बाई पास के पास पहुंचे सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप संख्या यूपी 45 बीटी 9695 ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया।जब तक लोग पहुंचते पिकअप चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।दुर्घटना के समय पहुंचे लोगों ने बड़े पापा को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और दुर्घटना कारक उक्त पिकअप को पुलिस के हवाले कर दिया गया। जिले अस्पताल से विजय प्रकाश को टांडा स्थित मेडिकल कॉलेज गंभीर दशा में भर्ती कराया गया जहां इलाज जारी है। दुर्घटना में घायल के भतीजे प्रवीन कुमार मिश्र की तहरीर पर पिकअप वाहन नंबर के आधार पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।