हादसे में घायल सिपाही के पिता की तहरीर पर इंडिका कार के खिलाफ अभियोग पंजीकृत
अम्बेडकरनगर। कोतवाली टांडा में तैनात सिपाही के पिता की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने कार नंबर के आधार पर लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाना के बरगदही गांव निवासी रज्जन पुत्र बाबूलाल ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र पुष्पेंद्र टांडा कोतवाली में आरक्षी पद पर तैनात है। वह तीन दिन की छुट्टी लेकर घर आय था और 28 नवंबर को घर से ड्यूटी के लिए निकला था। वह अपनी बाइक यूपी 33 एएस 7024 से जब वह अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में पहुंचा एक इंडिका कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दिया। टक्कर से मेरा पुत्र सड़क पर गिर गया और जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज टांडा पहुंचाया जहां से उसे पीजीआई लखनऊ भेज दिया गया। किंतु वहां कोई सुधार नहीं हुआ लिहाजा उसे बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उसका एक पैर इन्फेक्शन के कारण काट दिया। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।