हादसे घायल छात्रा के परिजनों की तहरीर पर बाइक चालक पर कार्यवाही
अम्बेडकरनगर। लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से घायल छात्रा के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने बाइक नंबर और चालक के विरुद्ध उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना आलापुर कोतवाली के इमलावा तालाब के पास घटित हुई थी। आलापुर कोतवाली के सरावा मठिया गांव निवासी कुलदीप पुत्र राम प्यारे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन रीमा बीते 4 जनवरी की शाम 5 बजे रामनगर स्थित एक डिजिटल लाइब्रेरी से साइकिल से पढ़ाई कर लौट रही थी। जब वह इमलावा तालाब के पास पहुंची सामने से आ रहा और लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार बाइक चला रहा युवक जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर से बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं। बाइक चालक हंसवर थाना के जैदीपुर गांव निवासी सोनू पुत्र पुद्दन था। बाइक नंबर यूपी 50-ई-6264 रामकेवल पुत्र वनसुख के नाम पंजीकृत है। दुर्घटना के समय आसपास के लोगों ने उसे बसखारी अस्पताल ले गए जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। बहन का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उसका जबड़ा आदि टूट गया है। पुलिस ने बाइक नंबर चालक आदि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।