Ayodhya

हाड़ कपांऊ ठण्ड में चोरों का हौसला बुलन्द, घटनाओं को दे रहे अंजाम

  • हाड़ कपांऊ ठण्ड में चोरों का हौसला बुलन्द, घटनाओं को दे रहे अंजाम

जलालपुर, अंबेडकरनगर। हाड़ कंप-कंपाती ठंड में भी चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। ताजा मामला जलालपुर कोतवाली से सामने आया है। कस्बे के जाफराबाद मोहल्ले के निवासी मोहम्मद आकिब के घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों का सामान पार कर दिया। पीड़ित मोहम्मद आकिब ने बताया कि बीते 30 दिसंबर की रात्रि लगभग पौने तीन बजे तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दीवाल फांद कर अंदर प्रदेश किया गया तथा पीड़ित का मोबाइल, पर्स, स्मार्ट वॉच, इयर पॉड तथा दुकान के कुछ नगद पैसे लेकर भाग जाया गया। तत्समय ही पीड़ित द्वारा ऑनलाइन एफआईआर हेतु ऑनलाइन आवेदन कर दिया गया था जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा घटना स्थल का मुआयाना करते हुए मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया गया था। इस बीच दो हफ्ते बीच जाने के बावजूद भी ना तो पीड़ित की एफआईआर दर्ज की गई और ना ही घटना का खुलासा हो पाया था जिस पर पीड़ित द्वारा पुनः घटना का खुलाशा करने हेतु निवेदन किया गया जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!