Ayodhya

हाई वोल्टेज सार्ट शर्किट से गरीब की झोपड़ी जलकर राख

 

अंबेडकरनगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र में हाई वोल्टेज शार्ट सर्किट से लगी आग से एक गरीब की छप्पर युक्त झोपड़ी जलकर राख हो गई। आग की लपटे और गुहार सुन ग्रामीणों ने आग बुझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते छप्पर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सम्मनपुर क्षेत्र के चकिया दामोदरपुर गांव के रहने वाले बृजपति विश्वकर्मा पुत्र के साथ अकबरपुर इलाज कराने के लिए गए थे। घर पर केवल महिलाएं थी। दोपहर बाद करीब तीन बजे तेज पछुआँ हवा के झोंकों से पेड़ की टहनियों के हाई वोल्टेज तार में टकराने से निकली चिंगारी गरीब की झोपड़ी पर गिरी। इससे झोपड़ी में अचनक आग लग गई। चीख पुकार पर जुटी ग्रामीणों की भीड़ ने पानी डालकर आग बुझाने का पूरा प्रयास किया। तेज पछुआ हवा के झोंकों के चलते सफलता नहीं मिली और देखते देखते कुछ ही मिनटों में छप्पर पूरी तरह जल कर राख हो गया। किसी को कुछ सोचने का मौका नहीं मिला। आग से एक ठेला, दो तख्ता, रजाई बिस्तर, गर्म कपड़े, राशन समेत खाना बनाने के लिए रखी लकड़ी आदि सामान पूरी तरह जल गया। आग से गृहस्थी राख होने से गरीब को बड़ा नुकसान हुआ। लेखपाल अजय त्यागी ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना कर पीड़ित परिवार को सरकार से अनुमन्य सहायता दिलाने का आश्वासन दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!