Ayodhya

हमदर्द कबीला संस्था का संयुक्त अखिल भारतीय मुशायरा कवि सम्मेलन आयोजित

 

जलालपुर, अम्बेडकर नगर। अदब शाला अनवर जलालपुरी एंड वेलफेयर फाउंडेशन तथा हमदर्द कबीला संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार रात एक अखिल भारतीय मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉ. महबूब आलम ने की, जबकि मंच संचालन प्रसिद्ध मंच संचालक गैबी जौनपुरी ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. जहीर अहमद तथा समाजसेवी डॉ. सैयद आबिद हुसैन उपस्थित रहे। श्एक शाम राष्ट्रीय एकता के नामश् पर आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. जहीर अहमद ने मुशायरे को आपसी मेल-जोल और मोहब्बत का प्रतीक बताया। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर मंचीय औपचारिकताओं जैसे स्वागत व माल्यार्पण को टालते हुए सीधे शेरो-शायरी की महफिल सजाई गई। कार्यक्रम में प्रसिद्ध शायर काविश रुदौली ने देशप्रेम पर आधारित शेर पेश किए। अंतरराष्ट्रीय सायरा चांदनी शबनम, कवयित्री रीना तिवारी और प्रतिभा यादव ने अपनी गजलों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सुनील कुमार गुलजार मशहदी जलालपुरी, भालचंद्र त्रिपाठी, हामिद कमर फरीदी समेत एक दर्जन से अधिक शायरों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। डॉ. हसन सईद, मोहम्मद सद्धाम और राशिद अंसारी के संयुक्त संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में श्सितारे उर्दू अवार्डश् से सम्मानित मोहम्मद असलम खान, सैयद कुमैल अब्बास रिजवी, वरिष्ठ सपा नेता अनीसुर रहमान, सैयद खलीक अशरफ और मो. माबूद समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. हसन सईद ने सभी आगंतुकों और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!