Ayodhya

हनुमान प्रसाद कृषक पीजी कॉलेज में कंबल पाकर जरूरतमंदों के खिले चेहरे

 

बसखारी, अंबेडकरनगर। चौधरी हनुमान प्रसाद कृषक पीजी कॉलेज रुद्रपुर भगाहीं बरियावन में डॉ. विजय तिवारी जीबी मेमोरियल हॉस्पिटल बसखारी रोड के कर कमलों द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगों को 700 कंबल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में रुद्रपुर भगाहीं, दौलतपुर, सैदपुर पिपरी, कपुरी,बरियावन, पलई, मसडा, बीबीपुर कोरई, भषणा जीवत आदि गांवों के लोग लाभान्वित हुए। मुख्य अतिथि डॉ विजय तिवारी ने इस पुनीत कार्य के लिए महाविद्यालय परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य ही मानवता के प्रति सच्ची सेवा है। महाविद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र कुमार ने मुख्य अतिथि डॉ विजय तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया और कीमती समय देने के लिए डॉ. साहब का अभार व्यक्त किया। कालेज के प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार चौधरी ने डॉ विजय कुमार तिवारी के धर्म पत्नी आरती तिवारी को पुष्प अर्पित करके स्वागत किया। प्रबंध समिति की सचिव सुशीला वर्मा ने आरती तिवारी को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया और अभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में कालेज स्टॉफ के सुषमा वर्मा, डॉ आदर्श तिवारी, रागनी त्रिपाठी, पवन कुमार मौर्य,तरन्नुम निशा, सतेंद्र वर्मा, सौरभ पटेल, सरिता गुप्ता,साक्षी तिवारी, कपिंजल वर्मा, रामपाल यादव, मनोज कुमार, सुशीला चौधरी, जितेंद्र कुमार, सरोजा देवी ने माला पहना कर स्वागत किया और अभार व्यक्त किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!