Ayodhya

हजरत रमजान शहिद रहमतुल्लाह अलैह का मना 58वां उर्स

 

टांडा,अंबेडकरनगर। नगर क्षेत्र के ग्राम सभा चिंतौरा में हजरत रमजान शहिद रहमतुल्ला अलैह का 58वां उर्स बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा हैं। उर्स के मौके पर सुबह गुश्ल शरीफ का आयोजन किया गया। फिर दोपहर में बाबा रमजान शहिद पर उनके अकिदत मन्दों द्वारा चादर पेश कर मुल्क में अमन और खुशहाली की दुआ मांगी जिसमें दूर दरज से आये कव्वालों द्वारा अपना-अपना कलाम पेश करेंगे। अकिदत मदों ने ढोल-नगाड़े के साथ मजार पर पहुंचकर श्रद्धालुआें ने देश में अमन-चैन, भाई-चारे और खुशहाली की दुआ की। उक्त जानकारी मोफिद अहमद पुत्र जुम्मन ने दी। इस दौरान काशिद जैदी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!