हंगामा वॉटर वर्ल्ड का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

बसखारी, अंबेडकरनगर। जनपद में निवेश के क्रम में हंगामा वाटर वर्ल्ड जिले के लिए एक उपलब्धि है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रदेश व जनपद में उद्यमियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उसी क्रम में जनपद में हंगामा वाटर वर्ल्ड का आज शुभारंभ हो रहा है। जो लोगों की छुट्टियों को आनंदमय बनाने में विशेष उपयोगी होगा। उक्त बातें जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह बरियावन क्षेत्र में स्थित हंगामा वाटर वर्ल्ड का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए कही। हंगामा वर्ल्ड वाटर पार्क का उद्घाटन करते समय जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता, उपजिलाधिकारी डॉक्टर शशि शेखर, डीडीओ, सहित कई अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे। उद्घाटन करने के बाद जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने वेब पोल, प्लॉट राइड, फूड कार्ड पॉइंट सहित हंगामा वॉटर वर्ल्ड का भ्रमण किया। और इसमें दी जा रही सुविधाओं को बेहतर बताया। इस वाटर वर्ल्ड में जिलाधिकारी ने पत्रकारों के लिए भी विशेष व्यवस्था दिलाये जाने की भी घोषणा की। हंगामा वॉटर वर्ल्ड के प्रोपराइटर अंकित कुमार ने बताया कि वाटर पार्क में परिवार के साथ आने वालों की सुरक्षा के लिए महिला और पुरुष बाउंसर के साथ गाड़ियों की पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। हंगामा वॉटर वर्ल्ड के संचालन में विशेष रूप से अभिषेक कुमार, आलोक, साजिद आदि सहयोगी भूमिका में है। वही इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी डाक्टर शरद यादव, जावेद राइन, पत्रकार सुभाष गुप्ता, प्रधान संघ आलापुर अध्यक्ष मनीष यादव, प्रेमनाथ सहित कई संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।