Ayodhya

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बन बोलोरो सवार जालसाज मेडिकल स्टोर और झोलाछाप डाक्टरों से वसूली कर फरार

 

अम्बेडकरनगर। बोलेरो वाहन से आए जालसाजों ने अपने को स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी कर्मचारी बता झोलाछाप डॉक्टरों और मेडिकल स्टोरों से हजारों रुपए की अवैध वसूली कर चले गए। उक्त जालसाज लोगों ने बगैर किसी कानूनी डर के अपना क्यू आर कोड मोबाइल दुकानदारों के मोबाइल पर भेज उस पर रुपया भेजवाया। प्रकरण मालीपुर थाना के कई बाजारो में दुकान कर रहे दुकानदारों से की गई है। रविवार को कुछ जालसाज बोलोरो वाहन संख्या यूपी-45-एटी-2360 से जलालपुर तहसील एवं मालीपुर थाना अंतर्गत मालीपुर, थौरुवा, खजूरी, सुरहुरपुर आदि बाजारों में मेडिकल स्टोर और प्रैक्टिस कर रहे दुकानदारों के दुकान पर पहुंच गए। अपने को स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी और कर्मचारी बताकर कर शिकायत की बात कह कागजात आदि मांगने लगे।जब दुकानदार कागजात आदि दिखाए तो शिकायत की बात कहने लगे। इन लोगों ने जांच खत्म करने के नाम पर दुकानदारों से अवैध वसूली की। इस दौरान एक दुकानदार ने दुकान तुरंत खोलने की बात कही। तो जालसाजों ने उसे क्यूआर कोड दे दिया और कहा कि इसी कोड पर रुपया भेज देना अन्यथा मुकदमा दर्ज करा कर जेल भेजवा दिया जाएगा। अनुमान के मुताबिक इन बोलोरो सवार जालसाजों ने उक्त बाजारों से लगभग 50 हजार रुपए की वसूली की है। सीएमओ ने बताया कि जांच की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!