Ayodhya

स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में गिरा, चालक की हालत गंभीर

  • स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित ट्रैक्टर खाई में गिरा, चालक की हालत गंभीर

जलालपुर, अम्बेडकर नगर। ट्रैक्टर की स्टेरिंग फेल हो जाने से अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक समेत सड़क किनारे खाई में जा पलटा। इस हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची कटका पुलिस द्वारा बचाव कार्य करते हुए घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एकडंगा भिजवाया गया।घटना कटका बाजार से नेवादा रोड स्थित अजमलपुर गांव की है जहाँ के निवासी अमीर चंद पुत्र महेंद्र अपने ट्रैक्टर कटका बाजार की तरफ जा रहे थे। इसी बीच अज्ञात कारणों से ट्रैक्टर की स्टेरिंग फेल हो गई जिसकी वजह से वह नियंत्रित खोते हुए ट्रैक्टर के साथ सड़क किनारे गहरी खाई में गिर गया। घटना से वहां गुजर रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया। इस बीच घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे कटका पुलिस द्वारा गंभीर रूप से घायल चालक को बाहर निकलवाते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!