Ayodhya

स्कूटी के साथ दो चोर गिरफ्तार, पुलिस ने दिखाई जेल की राह

 

अंबेडकरनगर। बसखारी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक चोरी की स्कूटी बरामद किया है ।जामा तलाशी में उसके पास से नाजायज चाकू भी मिला। पुलिस ने दोनों चोरों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व चोरी बरामदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। बीते शनिवार की रात को कोतवाल संत कुमार सिंह अपने हमराह सिपाहियों के साथ ग्रस्त कर रहे थे। जब वे हरैया के पास पहुंचे तो एक एक स्कूटी से दो लोग आते हुए दिखाई दिए ।पुलिस टीम को देखकर दोनों सकपका कर भागने लगे। पुलिस टीम ने उन्हें दौड़ा कर पकड़ लिया। पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम सीतापुर जनपद के थाना लहरपुर के गांव लहरपुर का निवासी अहमद अली तथा दूसरा बसखारी थाना के सतनपुर हरैया निवासी बादशाह बताया। जब स्कूटी होंडा एक्टिवा रंग आसमानी नीला का कागजात मांगा जाने लगा तो नहीं दिखा पाए और बताया कि स्कूटी चोरी का है। जामा तलाशी में उनके कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया ।स्कूटी बरामद करने में उपनिरीक्षक प्रेम बहादुर यादव उप निरीक्षक सचिन कुमार सिपाही कुशल पाल सिंह, शैलेंद्र चौहान, ललित सरोज, आशीष यादव मौजूद रहे। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर विधि कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!