सोहगूपुर प्रधान पर युवक ने लगाये जानलेवा हमला कराने का आरोप
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। जलालपुर थाना क्षेत्र के सोहगूपुर गाँव में चुनावी रंजिश को लेकर प्रधान पद प्रत्याशी रहे एक युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित दीपक पुत्र नन्हकू ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि वह वर्तमान प्रधान के विरुद्ध चुनाव में प्रधान पद हेतु प्रत्याशी रह चुका है जिसको लेकर प्रधान द्वारा रंजिशन उस पर हमला किया गया है। बीते 27 जनवरी को रात लगभग 7ः30 बजे कर्बला बाजार से अपने घर का सामान लेकर मोटर साइकिल से वापस जा रहा था। जैसे ही वह वर्तमान प्रधान अरविन्द यादव के भट्टे के पास पहुँचा, वर्तमान प्रधान अरविन्द यादव, उनके पुत्र आदर्श यादव व अंशुमान पुत्र देव प्रकाश लाठी-डण्डे से लैस होकर अपने भट्टे के सामने खड़े थे। उन्होंने उसे रोककर गाली-गलौज करते हुए लाठी-डण्डों से मारना शुरू कर दिया। पीड़ित ने अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। किसी तरह से पीड़ित मोटर साइकिल छोड़कर अपनी जान बचाकर भाग निकला। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।