सोशल मीडिया पर तलवार लहराने की वायरल वीडियो का आरोपी गिरफ्तार

बसखारी, अंबेडकरनगर। किछौछा बाजार में एक युवक द्वारा तलवार लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। किछौछा बाजार में शनिवार की रात तलवार लहराने से सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया हैं। पीड़ित की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने इस मामले में दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बसखारी पुलिस ने रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। किछौछा बाजार रामजानकी नगर निवासी प्रेमचंद कसौधन ने बसखारी थाने में दिए गये प्रार्थना पत्र में बताया की शनिवार की रात उनका पुत्र राघवेंद्र कसौधन खाना खाने के बाद बाजार में टहलने गया था। बाजार से खादिम टोला की ओर जाने वाले तिराहे पर पंहुचा था की तभी बाजार निवासी कार्तिकेय मोदनवाल पुत्र विनोद मोदनवाल ने राघवेंद्र पर हमला कर दिया। राघवेंद्र के साथ टहल रहे उसके साथियो ने बचाव करने की कोशिश ही कर रहे थे की इतने में कार्तिकेय मोदनवाल का बड़ा भाई निखिल मोदनवाल पुत्र विनोद मोदनवाल हाथ में तलवार लेकर आ पंहुचा। घटना की सूचना तुरंत डायल 112 पुलिस टीम को दी गई। सोशल मीडिया पर तलवार लहराने का वीडियो वायरल हो रही है। इन दोनो आरोपी भाइयों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता रहा। विनोद मोदनवाल का पूरा परिवार मनबढ़ किस्म का बात बात में लड़ाई झगड़ा करना इस परिवार की आदतों में शुमार है। उधर, इस मामले में बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि और निखिल मोदनवाल समेत दो सगे भाइयों के खिलाफ बीएनएस के कई संज्ञेय धाराओं में केस दर्ज किया गया है। कार्तिकेय को रविवार गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि निखिल की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।