Ayodhya

सैनिक बन्धु की बैठक में डीएम सम्मानित,समस्याओं पर चर्चा

 

अम्बेडकरनगर। कर्नल बीके शुक्ला संयोजक एवं जिलाधिकारी अध्यक्ष की अध्यक्षता में सैनिक बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। सैनिक बन्धु बैठक में उपस्थित सबसे पहले सुबेदार राम नाथ तिवारी द्वारा जिलाधिकारी अध्यक्ष को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया, सैनिक बन्धु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें जनपद के अधिकारिगण, स्टेशन हेडर्क्वाटर अयोध्या से कर्नल सुनील त्रिपाठी एवं लगभग 80 भूतपूर्व सैनिक वीरनारियाँ उनकी विधवायें एवं आश्रित उपस्थित रहें, कर्नल बीके शुक्ला,जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने केन्द्रीय सैनिक बोर्ड, राज्य सैनिक बोर्ड एवं अन्य उच्च मुख्यालय से आये हुए पत्रों की विस्तृत जानकारी दी, जनपद के लिए भूतपूर्व सैनिकों को ईसीएचएस की सुविधा के लिये नई दिल्ली मध्य कमान लखनऊ के द्वारा मिनिस्ट्री आफ डिफेन्स के लिए भेज दिया गया है, ईसीएचएस और एनसीसी बटालियन की गठन के लिए जिलाधिकारी की तरफ से डिफेन्स सेक्रेट्री को डीओ पत्र भेजा जायेगा। जिससे की उचित कार्यवाही हो सके तथा बैठक में अन्य विन्दुओं पर चर्चा की गयी जिसमें पूर्व सैनिकों के गन लाइसेन्स नवीनीकरण के लिए अगली बैठक से पहले गन लाइसेन्स नवीनीकरण कर दिया जायेगा और जो नवीनीकरण के लायक नहीं है उसे निरस्त कर दिया जायेगा। जिलाधिकारी द्वारा नये कार्यालय भवन एवं विश्राम गृह के बाउन्ड्री वाल के दक्षिण दिशा से रास्ता बनाने हेतु तहसीलदार अकबरपुर एवं अधिशासी अभियन्ता नगर पालिका परिषद अकबरपुर को लगभग 7.5 विस्वा जमीन को दूसरी जगह देने का निर्देश दिया। निर्माणाधीन कार्यालय की गुणवक्ता की जाचं हेतु टीम गठित कर दिया गया है। अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में भिलेज डिफेन्स गुरूप बनाने पर जोर दिया जिसमें तीनों सेनाओं के भूतपूर्व सैनिक, पैरामिलिट्री फोर्सस, एनसीसी और स्काउड गाईड के बच्चों को सम्मलित करें जिससे पहलगाम जैसी घटना पर लगाम लगायी जा सके। साथ ही महिलाओं को सेल्फ डिफेन्स के लिए प्रशिक्षित करें इसके लिए बजट की आवश्यकता होती है तो व्यवस्था किया जायेगा। साथ ही बच्चों को तीनों सेनाओं में जाने के लिए प्रोत्साहित करें और सेल्फ डिफेन्स में ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित हो अध्यक्ष महोदय ने यह भी बताया की दुशमनों के इरादे को नाकाम करने के लिये कश्मीर की अर्थव्यवस्था मजबुत करने के लिए हम सभी का कर्तव्य है कि हम कश्मीर घुमने जरूर जाये, साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को बताया कि सेवानिवृत्त सैनिकों की सम्बेदनशील मामलो को तुरन्त ही निपटाये और जिला सैनिक कल्याण एव पुनर्वास अधिकारी को निर्देश दिया कि एक्सल सीट पर लम्बित मामलो को मेन्टेन करके अगली सैनिक बन्धु बैठक में चर्चा की जाय।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!