सेवानिवृत्त परिषदीय विद्यालय के शिक्षक की विदाई समारोह आयोजित

अम्बेडकरनगर। परिषदीय विद्यालयों से सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को जलालपुर कस्बा स्थित मैरेज हॉल में भावभीनी विदाई दी गई।सेवानिवृत शिक्षक अनिल यादव व उर्मिला देवी के विदाई समारोह पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक आजीवन समाज का पथ प्रदर्शक होता है। वह कभी भी अपने कार्य क्षेत्र से सेवानिवृत्त नहीं होता है। इससे पूर्व विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह व भियांव खंड शिक्षा अधिकारी विवेक द्विवेदी, शिक्षक संघ अध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। देशभक्ति से ओतप्रोत गानों पर बच्चे जमकर थिरके।बाल कलाकारों में यमुना मोहम्मदी, उजमा अदीब, सलोनी आसिया, मारिया खदीजा, बुशरा फात्मा, शबाना,उम्मे सलमा,उम्मे ऐमनआदि बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।पी एम श्री विद्यालय जलालपुर की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं विदाई गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। मोहम्मद अलकमा, सत्यप्रकाश गुप्ता, संजय सिंह,यश कुमार, मोहम्मद अनीस,मित्रसेन वर्मा, डॉ स्नेहलता,किरन चौधरी,चितरंजन चतुर्वेदी, पंकज द्विवेदी, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद असद,दिनेश वर्मा आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इसरार अहमद, रामजीत,एस पी सिंह, राधेश्याम यादव, संग्राम राजभर, सूर्यनाथ यादव, श्वेता सिंह,संघ अध्यक्ष राजेश यादव आदित्य सिंह, सुनीता, शैलेश श्रीवास्तव सहित आए हुए संभ्रांत लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। शिक्षकों ने सेवानिवृत्त हो रहे गुरूओं को उपहार देते हुए सुखद जीवन की कामना की। खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने अतिथियों व शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।संचालन हरिश्चंद्र गौतम ने किया।मौके पर अरविंद यादव, राजाराम वर्मा,मेंहदी रजा समेत सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।