Ayodhya

सेवानिवृत्त दो शिक्षकों की बीमारी से मौत पर शोक की लहर

अम्बेडकरनगर। जलालपुर शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले दो सेवानिवृत शिक्षकों की बीमारी के चलते मौत हो गई। इनकी मौत की खबर मिलते ही शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। स्थानीय नरेंद्र देव इंटर कालेज को संवारने तथा बेहतर अनुशासन देने वाले सेवानिवृत प्रधानाचार्य मंगूराडिला निवासी 75 वर्षीय राम करन यादव कई दिन से बीमार थे। इनका इलाज लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। इन्होंने अस्पताल में बीते मंगलवार की रात को अंतिम सांस ली। इनका अंतिम संस्कार बुधवार को चहोडा घाट पर किया गया। इनके निधान पर प्रधानाचार्य सुरेश लाल श्रीवास्तव, अरविंद यादव, आशा वर्मा, अवनीश तिवारी, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, संतोष कुमार श्रीवास्तव, राजाराम यादव समेत अन्य ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। इसी कड़ी में झाम बाबा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक निदेशक सेवानिवृत प्रवक्ता हरिहर सिंह ने अंतिम सांस ली। इन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में झाम बाबा शिक्षण संस्थान की नीव रख इसे ऊंचाई तक पहुंचाया। इस शिक्षण संस्थान से जुड़कर जहां सैकड़ों कर्मियों की रोजी रोटी वही छात्र छात्राओं को कई प्रकार की डिग्री मिल रही है। इनकी मौत पर पूर्व विधायक सुभाष राय, डा राजेश सिंह,ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह, आफताब अहमद समेत अन्य ने दुःख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!