Ayodhya

सेंट पीटर्स कालेज में क्रिसमस पर्व पर धूमधाम से मना बाल यीशु का जन्मोत्सव

  • हमें इस त्योहार को मनाने के साथ-साथ प्रभु के संदेश को जीवन में उतारने की जरूरत है-फादर रिचर्ड

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर नगर के हृदय स्थली में स्थित सेंट पीटर्स चर्च में बालक यीशु का जन्मोत्सव क्रिसमस पर्व के रूप में मनाया गया। प्रसन्नता व उत्साह से भरे मसीही समुदाय के लोगों से खचाखच भरा नगर का यह प्रमुख चर्च प्रभू यीशु के धरा पर आने का संदेश दे रहा था। जन्मोत्सव के अवसर पर विशेष पूजा अनुष्ठान किया गया। मुख्य अनुष्ठानदाता वाराणसी धर्मप्रान्त से निकलने वाली मासिक पत्रिका सत्य साक्षी के प्रधान संपादक फादर रिचर्ड रहे। मिस्सा बलिदान चढ़ाने के पश्चात फादर रिचर्ड ने क्रिसमस पर्व के महत्व को समझाते हुए बताया ईश्वर के पुत्र के रूप में बालक यीशु ने जन्म लेकर मानवता का कल्याण करते हुए धरती को पाप मुक्त बनाने व आपसी प्रेम सौहार्द सदाचार भाईचारा बढ़ाने का कार्य किया। हमें इस त्योहार को मनाने के साथ-साथ प्रभु के संदेश को जीवन में उतारने की जरूरत है यह पवित्र त्योहार लोगों को आपसी सहयोग, प्रेम ,दया, करूणा शांति की भावना को अपनाने को प्रेरित करता है। क्रिसमस का मतलब होता है क्राइस्ट मास। मुख्य अनुष्ठान के पश्चात सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर विल्सन ने नगर वासियों व देशवासियों के कल्याण के लिए प्रार्थना करके सभी के लिए अमन चौन व शांति की दुआ मांगी। प्रातः की प्रार्थना सभा में चर्च के मुख्य पुरोहित फादर फैड्रिक ने मिस्सा बलिदान चढ़ाकर ईश्वर से संपूर्ण मानवता के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए सभी पर अपनी कृपा बनाने की अपील की। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर विल्सन ने बताया सेंट पीटर्स विद्यालय परिवार ने मिलकर नगर वासियों के लिए विद्यालय प्रांगण में क्रिसमस मेले का आयोजन किया है जिसमें विभिन्न तरह के मनमोहक आकर्षक झूले मिकी माउस के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों के टिकिया-फुल्की, चाऊमीन, पिज्जा, बर्गर, समोसा, वेजरोल, कटलेट, मंचूरियन, फिंगर चिप्स, फ्राइड राइस, मोमोज, आइसक्रीम, पॉपकॉर्न, जलेबी कॉफी आदि खाने-पीने के स्टाल के साथ-साथ स्कूल क्वायर ग्रुप द्वारा में संगीत संध्या का भी आयोजन किया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!