सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शहजादपुर के कर्मचारियां की मनमानी ग्राहकों की परेशानी
अंबेडकरनगर। जहां एक तरफ भाजपा मोदी की सरकार डिजिटल लेन-देन करने के लिए तरह तरह से आम नागरिकों को प्रोत्साहित कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बैंक कर्मचारी सरकार की योजना पर पलीता लगाने में सक्रिय हो गये हैं और खुद उसी बैंक के चेक को अवैधानिक बता रहे हैं और भुक्तभोगी दर दर भटक रहें हैं सैंकड़ों लोग।
मिली जानकारी के अनुसार निवासी ओमप्रकाश सिंह ने पांच हजार रुपए का एक चेक शहजाद पुर शाखा सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया का दिनेश कुमार नामक व्यक्ति को दिया, उक्त चेक को जब भुक्तभोगी दिनेश कुमार अयोध्या सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लगाया तो संबंधित कैशियर ने बताया कि चेक अमान्य है यह एक्टिवेट नहीं हुआ है इस संबंध में एक बैंक कर्मचारी नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जब चेक डाक द्वारा आता है तो उक्त शाखा के शाखा प्रबंधक या अन्य कर्मचारी ग्राहक को बतायें कि चेक को बैंक में एक्टिवेट करायें लेकिन शाखा प्रबंधक कहते हैं कि इसकी जिम्मेदारी बैंक की नहीं है एवं इससे इंकार करते हैं। जबकि आधे ग्राहकों को नहीं मालूम है कि चेक एक्टिवेट होता है। जनपद के आधा दर्जन नागरिकों ने बताया कि यहां बैंक के कर्मचारी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं और पूंछने पर भी नहीं बताये पूरी बात।