सुल्तानपुर खुर्द के चौपाल में ग्रामीणों ने सीडीओ को सुनायी तरह-तरह की समस्याएं
-
सम्बंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को निस्तारण के लिए दिये आदेश
अम्बेडकरनगर। जलालपुर ब्लॉक के सुल्तानपुर खुर्द ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में लगभग 12.40 बजे पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी ने 35 से 45 मिनट के अंदर ग्रामीणों की समस्या सुन उसे निस्तारित करने का आदेश संबंधित अधिकारी और कर्मचारी को दिया। चौपाल में पहुंचने पर ग्राम प्रधान वीरेन्द्र यादव आदि ने मुख्य विकास अधिकारी को बुके देकर स्वागत किया। ग्राम चौपाल में ग्राम वासियों ने प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, राशन कार्ड, रास्ता समेत अन्य परेशानियों का मुद्दा उठाया। जफरपुर मुर्गजार निवासी रोशन शर्मा ने कच्चा रास्ता से आवागमन, अनीता शर्मा ने शौचालय नहीं मिलने का मुद्दा उठाया। राजभर बस्ती की सुरमिला ने कहा कि बरसात में कच्चा घर गिर गया। घर गिरने से खाने पीने के सामान के साथ अन्य सामान भीगकर खराब हो गया। हल्का लेखपाल आए फोटो आदि खींचकर ले गए किंतु न तो दैवीय आपदा की सहायता राशि मिली और न ही आवास की सूची में नाम डाला गया। नागेन्द्र शर्मा ने सफाईकर्मी द्वारा साफ-सफाई नहीं करने का मुद्दा उठाया। आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने जलशक्ति मंत्रालय द्वारा घरों में पानी आपूर्ति के सड़कों के किनारे खोद कर डाली गई पाइप के स्थान को नहीं भरने की बात कही। इन लोगों ने बताया कि बाइक और कार ट्रैक्टर इसी गड्ढे में धंस रहा है जिससे आवागमन में परेशानी हो रही है। इस दौरान तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा किसानों का पंजीकरण कार्यक्रम चल रहा है। किसान स्वयं एग्रीकल्चर की साइड पर जाकर स्वयं पंजीकरण कर सकते है। इसके लिए उनका आधार कार्ड और खतौनी की जरूरत होती है। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि पंचायत भवन में कार्यरत पंचायत सहायक आदि को अपनी परेशानी और समस्या लिखकर दे सकते है। प्रधानमंत्री आवास के बारे में उन्होंने कहा कि पिछले गुरुवार से आवास के पात्रों की सूची तैयार की जा रही है। ऐसे परिवारों को जिनके पास पहले से छत नहीं है वे पात्र हैं। जिन परिवारों को शौचालय का लाभ नहीं मिला है वे अपना पंजीकरण ऑनलाइन कर सकते है। ग्राम पंचायत उन्हें धनराशि उपलब्ध कराएगा। चौपाल में विभिन्न विभागों और स्वयं सहायता समूह ने अपने अपने स्टाल लगाए। क्षय रोग विभाग, पशुपालन विभाग,आयुष्मान भव, टीकाकरण, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग के साथ ही समूह की दीदियों ने अपने अपने स्टाल लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल, बीडीओ राम विलास राम, एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी शेष नाथ वर्मा, अधीक्षक डॉ जय प्रकाश, सप्लाई इंस्पेक्टर राम सकल के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद रहे।