Ayodhya

सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला आयोजित

 

अम्बेडकरनगर। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वाधान में जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्त की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सुरक्षित इंटरनेट दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य थीम टुगेदर फॉर बेटर इंटरनेट पर आयोजित कार्यशाला में अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेश मणि मिश्र द्वारा बृहद रूप से प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। साथ ही साथ अपर जिलाधिकारी द्वारा साइबर क्राइम से बचने तथा उसे सतर्कता अपनाने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान मौके पर अपर उप जिलाधिकारी सौरभ शुक्ल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. महेश चंद द्विवेदी,अपर जिला सूचना अधिकारी तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!