Ayodhya

सीमा सुरक्षा बल जवान की बिगड़ी हालत,अस्पताल में मौत

अम्बेडकरनगर। चुनावी ड्यूटी करने आए सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवान की तवियत खराब हो गई। आनन-फानन में जवान को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ सिटी जिला चिकित्सालय पहुँच कर जानकारी लिया और आवश्यक कारवाही का निर्देश दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। सीमा सुरक्षा बल 50 बलरामपुर की यूनिट लगभग 12 दिन पूर्व चुनावी व्यवस्था देखने के लिए राम समूझ सुरसती पीजी कालेज में रुकी थी। गुरुवार की सुबह पीटी के बाद कमरे में पहुंचे 31 वर्षीय जवान बन्दारू चंद्र नायडू पुत्र बन्दारू डेमदु निवासी किलविनी प्लेम थाना पेंडुरथी जिला विशाखा पट्टनम आंध्र प्रदेश की तबियत अचानक बिगड़ गई। उसे असिस्टेंट कमांडेंट सोवनदेब सिमलाई ने अन्य जवानो के सहयोग से उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुँचे जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ सिटी देवेन्द्र मौर्य ने बहाया कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। जवान के घर सूचना दे दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!