Ayodhya

सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर में शिक्षक और अभिभावकों की बैठक आयोजित

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में जिलास्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय गठित पीटीएम अनुश्रवण के क्रम में कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर में शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन गया। दिव्यांग बच्चों की शैक्षिक प्रगति और आर्थिक सहयोग के लिए समर्थ एप कार्यक्रम पर विशेष चर्चा की गई। आगामी 9 दिसम्बर को होने वाली नवीन विद्यालय प्रबन्ध समिति गठन की प्रक्रिया में प्रतिभाग हेतु अवगत कराया गया। इस अवसर पर विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति देने वाली छात्राओं क्रमशः उजमा अदीब, उम्मे ऐमन, अजका मरियम के अभिभावकों मोहममद राशिद, हेलाल,मोहम्मद खोबैब को प्रधानाध्यापक महमदपुर हमजा पयाम हैदर द्वारा सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर लक्ष्मी देवी, दरखशां परवीन, पार्वती आदि ने अपनी उपस्थिति दी। छात्राओं में आसिया, मारिया, खदीजा, सृष्टि, काव्या, युसरा, जिकरा, इकरा, बुशरा ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। अन्त में प्रभारी प्रधानाध्यापक डा. असअद ने समस्त अभिभावकों को धन्यवाद दिया एवं आगामी विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक में प्रतिभाग हेतु आमन्त्रित किया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!