Ayodhya

सीतापुर में राघवेन्द्र वाजपेयी की हत्या से आक्रोशित जिले के पत्रकारों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

 

अम्बेडकरनगर। सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी द्वारा भूमाफियाओं के खिलाफ खबर लिखने से उनकी निर्मम हत्या किये जाने पर यूपी के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। इसे लेकर इस जिले के प्रेस क्लब अध्यक्ष शैलेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में पत्रकारों ने महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अविलम्ब दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही सहित मृतक परिवार के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने की मांग किया है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों सीतापुर के उक्त पत्रकार की उनके द्वारा प्रकाशित खबर से फसते भूमाफियाओं ने उनकी हत्या करवा दिया। इस मामले में अभी तक आरोपियों पर ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी है। जब कि यूपी के जिलों में पत्रकारों द्वारा आये दिन विरोध के स्वर मुखर हो रहे हैं। इसी को लेकर प्रेस क्लब अध्यक्ष ने दिवगंत पत्रकार के परिवार में किसी एक को सरकारी नौकरी दिलाये जाने,परिवार को तत्तकालिक सहयोग के रूप में कम से कम 1 करोड़ रूपये की धनराशि देने,पत्रकारों को सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाये जाने राघवेन्द्र वाजपेयी के हत्यारों को ऐसी सजा मिले कि भविष्य में नजीर बन सके आदि मांगों को लेकर उनके द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में इन्द्रसेन सिंह,संदीप सिंह,महेन्द्र प्रताप सिंह,वृजेन्द्र सिंह,विशाल यादव,डीके सागर,ज्ञान प्रकाश पाठक,मो. युसूफ,मो. असफाक, प्रवेश कुमार,सोनू सिंह,अमित सिंह,सुधीर श्रीवास्तव,धीरेन्द्र नाथ ,अहमद हाशमी,संजीव तिवारी,सावन मिश्र,सुशील मिश्र,आनंद कुमार वर्मा,रमाकान्त पाण्डेय,आलोक सिंह,सुभम सिंह, रवीन्द्र दूबे, वैभव सिंह, विजय कुमार, अमन पाण्डेय समेत दर्जनों की संख्या में लोगों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी लोगों ने नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और मामले में अविलम्ब कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने की मांग किया है।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!