Ayodhya

सीएम आवास व शौचालय की धनराशि को बंदरबांट कर लिए प्रधान, सचिव एवं लाभार्थी

  • सीएम आवास व शौचालय की धनराशि को बंदरबांट कर लिए प्रधान, सचिव एवं लाभार्थी
  • मामला जलालपुर विकासखंड के सुरहूरपुर ग्राम पंचायत का

अंबेडकरनगर। जलालपुर ब्लॉक के एक गांव में मुख्यमंत्री आवास और शौचालय की धनराशि प्रधान, सचिव और लाभार्थी ने मिलीभगत कर बांट लिया और निर्माण नही कराया। मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद इसका खुलासा हुआ किंतु विभाग के जिम्मेदार रिपोर्ट लगाने तक ही सीमित है। प्रकरण सुरहुरपुर ग्राम पंचायत का है जहां के निवासी ऋषि मुनि मौर्य ने घपला घोटाला की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी।

बीते 2016 में गांव निवासी दिनेश गौतम को मुख्यमंत्री आवास योजना की एक लाख बीस हजार रुपए की धनराशि खाता में भेजी गई। लाभार्थी ने आवास का निर्माण नही किया। चर्चा है कि सरकार द्वारा भेजी गई धनराशि सचिव प्रधान और लाभार्थी ने आपस मे बांट लिया।इसी के दो वर्ष बाद दिनेश गौतम को व्यक्तिगत शौचालय के रूप में 12 हजार रुपए की धनराशि मिली किंतु शौचालय का निर्माण नही किया गया।

गांव निवासी ऋषि मुनि के मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराने के बाद इसका खुलासा हुआ। शिकायत पर जांच अधिकारी वीडीओ ने लाभार्थी को अति शीघ्र आवास और शौचालय निर्माण का आदेश दिया अन्यथा धनराशि वापसी लेने की रिपोर्ट लगा दिया।अब देखना यह होगा कि इसमें संलिप्त प्रधान और सचिव आदि पर क्या कार्यवाही की जायेगी अथवा मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी ने बताया कि यदि एक सप्ताह में निर्माण शुरू नही किया गया तो विधिक कार्यवाही तय है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!