सीएचसी मीरानपुर के सार्वजनिक शौचालय में मानकों की अनदेखी
अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मीरानपुर परिसर में कार्यदाई संस्था द्वारा सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही है जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने सरकारी धन के बंदरबांट का आरोप लगाते हुए डीएम से जांच की मांग की है। संवाददाता की पड़ताल में उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संस्था द्वारा कराये जा रहे सार्वजनिक शौचालय घटिया किस्म के पीले इंर्ट का प्रयोग किया जा रहा है सीमेंट और बालू में भी मोरंग का प्रयोग नहीं हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस परिसर में भवन का निर्माण जो कराया गया है। इसी तरह मानकों को नजरंदाज किया गया है। लोगों का आरोप है कि कार्यदाई संस्था घटिया निर्माण कराकर सरकारी धन का घोटाला कर रही है जिसमें जिम्मेदार अधिकारी भी बंदरबांट करते हुए अनदेखी कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि एक तरफ प्रशासन द्वारा आये दिन कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता में अनदेखी न करने की हिदायत दी जा रही है। वहीं खुलेआम कार्यदाई संस्था के अधिकारी और ठेकेदार अपनी मंशा में कामयाब है। इसे जिलाधिकारी को संज्ञान में लेकर जांच कराना चाहिए ताकि इन भ्रष्टाचारियों के कारनामें पर अंकुश लगे और निर्माण कार्य मानक के अनुरूप हो सके।