Ayodhya
साले के साथ मारपीट करने वाले बहनोई के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही
अम्बेडकरनगर। साले के साथ मारपीट करने वाले बहनोई के विरुद्ध सम्मनपुर पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सम्मनपुर थाना के हजपुरा गांव निवासी मोहम्मद सकील पुत्र मोहम्मद कासिम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह 29 दिसंबर को दिन में 3.30 बजे घर पर बैठा था। इसी दौरान हजपुरा गांव निवासी मेरे बहनोई शामिन अब्बास पुत्र हसन इजतवा जो अपराधी प्रवृति के है आए और अनायास गाली गलौज देने लगे। कारण पूछने पर लात घुसो से मारने लगे। हल्ला गुहार पर पड़ोसी पहुंचे बीच बचाव किया तो उक्त जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। मारपीट से अंगुली की हड्डी टूट गई।पुलिस ने बहनोई के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।