Ayodhya

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी पर बाल पोषण माह का हुआ शुभारंभ

 

अम्बेडकरनगर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों की आंखों के रोशनी और रतौनी से बचाव,त्वचा की कोशिकाओं को बनाए रखने और पाचन क्रिया, मूत्र मार्ग और श्वसन ट्रैक्ट की लाइनिंग की उपयोगिता के लिए बाल पोषण माह के अंतर्गत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी की उप स्वास्थ्य केंद्र प्यारेपुर में अतिथि के रूप में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाक्टर अंकुश वर्मा के साथ बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिला कर बाल पोषण माह का शुभारम्भ किया। उप स्वास्थ्य केंद्र प्यारेपुर में गौरव,सोनम,नंदिनी,सृष्टि को विटामिन ए की खुराक दे कर बाल पोषण माह की शुभारंभ करते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने कहा कि विटामिन ए सिरप से दृष्टि में सुधार,त्वचा की कोशिकाओं को बनाए रखने और पाचन,मूत्र मार्ग और श्वसन ट्रैक्ट की लाइनिंग के लिए बहुत उपयोगी है। यह हमारे शरीर में लाल रंग और सफेद कोशिकाओं के निर्माण में भी मदद करता है, जो हमारे शरीर के विभिन्न आवश्यक कार्यों को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण होता है। विटामिन ए की कमी से दृष्टि सम्बन्धी गड़बड़ी होती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी प्रभारी डॉ अंकुश वर्मा ने उपस्थित माताओं से कहा कि आंखों में रेटिनल नामक विटामिन ए का एक रूप आप्सिन नामक प्रोटीन के साथ मिलकर रोडोपसिन बनाता है,जो रंग दृष्टि और मंद प्रकाश में देखने के लिए एक आवश्यक प्रकाश अवशोषित करने वाला एक अणु है। विटामिन ए स्वस्थ्य प्रतिरक्षण प्रणाली को बनाए रखने के लिए आवश्यक है। इसकी कमी से संक्रमण के प्रति प्रतिक्रिया प्रभावित हो सकती है। उपरोक्त अवसर पर एचईओ भुपेश वर्मा,एआरओ अजय कुमार गौतम,बीसीपीएम ब्रजेश वर्मा, एच एस अवधेश शर्मा,सुशील कुमार,एएनएम संध्या यादव,सी एच ओ संध्या वर्मा आदि उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!