Ayodhya

सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत समरसता दिवस के रूप में मनाई गई भीमराव अंबेडकर जयंती

जलालपुर, अंबेडकर नगर । सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत चल रहे कार्यक्रमों की कड़ी में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्मदिन भाजपाइयों द्वारा धूमधाम से मनाया गया।भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने यादव चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा श्रद्धांजलि दी।

वहीं महमदपुर हमजा में भाजपा नेत्री अमनिका मिश्र के नेतृत्व में ,भडभडपुर में भाजपा नेता प्रेमचन्द की मौजूदगी में भाजपा नेताओं ने भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।भाजपाइयों ने बाबा साहब स्मारक स्थल के आसपास साफ सफाई भी की।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व विधायक सुभाष राय ने कहा कि भाजपा की केंद्र एवं राज्य की सरकारों ने बाबा साहब की स्मृतियों से जुड़े स्थानों को सहेज कर पंचतीर्थ का निर्माण किया है.

वास्तव में पंच तीर्थ का निर्माण ही महामानव को सच्ची श्रद्धांजलि है। नगरअध्यक्ष संजीव मिश्र ने कहा कि बाबासाहब ने अंतिम व्यक्ति के हित को लेकर आवाज उठाई, भाजपा ने उनके बताए आदर्शो पर काम करते हुए कल्याण कारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता राम प्रकाश यादव, जिला मंत्री चंद्रिका प्रसाद, सुरेश गुप्त, सुरेंद्र सोनी, आशाराम मौर्य, देवेश मिश्र, विकाश निषाद,बब्लू त्रिपाठी,अमित मद्धेशिया, अजीत निषाद, रोशन सोनकर, दिलीप यादव, विक्रम गौतम, शीतल सोनी,दीपचंद जयसवाल आदि मौजूद रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!