साइबर क्राइम इंस्पेक्टर की तहरीर पर महिला के विरुद्ध अश्लील पोस्ट का मुकदमा

अंबेडकरनगर। गृह मंत्रालय के आदेश और प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम द्वारा दी गई तहरीर पर राजेसुल्तानपुर थाना के एक गांव की रहने वाली महिला के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने के मामले में चाइल्ड पॉर्नोग्राफी पास्को एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। अंबेडकरनगर जनपद के साइबर क्राइम थाना के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह द्वारा दी गई तहरीर में लिखा है कि भारत सरकार की साइबर पुलिस पोर्टल एनसीएमईसी के माध्यम से प्राप्त टिप लाइन रिपोर्ट संख्या 172448818 का संबंध चाइल्ड पोर्नोग्राफी से संबंधित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से भेजना अपलोड करन के कारण त्वरित विधिक कार्रवाई की अपेक्षा की गई थी। जब इस टिप लाइन रिपोर्ट संख्या की जांच की गई तो राजेसुल्तानपुर थाना के सकासीपुर नरवा पितमबेरपुर निवासिनी नीलिमा मजूमदार का नाम प्रकाश में आया। प्रभारी निरीक्षक की तहरीर पर उक्त नीलिमा की विरुद्ध चाइल्ड पॉर्नोग्राफी पास्को एक्ट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया।