साइकिल मांगना पड़ा महंगा, दबंगों ने जमकर की पिटाई
-
साइकिल मांगना पड़ा महंगा, दबंगों ने जमकर की पिटाई
टांडा,अम्बेडकरनगर | मामूली विवाद में फागू की दबंगों ने जमकर पिटाई की जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये मामले में विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. बताया जाता है फागू अपने घर से शोभाराम के घर साईकिल लेने जा रहे थे विपक्षी विकास अपने मोटरसाईकिल से उसे धक्का मारा जिससे प्रार्थी फागू के दोनों पाव के घुटने पर गम्भीर चोट लगा और प्रार्थी फागू निचे गिर गया।
तत्पश्चात विपक्षीगण ललित मोहन पुत्र बच्चू लाल (40) विकास पुत्र ललित मोहन, गुड्डन पत्नी ललित मोहन एक जुट होकर प्रार्थी फागू को लाठी डन्डा से मारा जिससे प्रार्थी फागू के चेहरे पर काफी चोटे आयी कमर पर भी चोटे आयी, बाये हाथ के कन्धे पर चोटे आयी है प्रार्थी जब शोर शराबा करने लगा तब वहाँ गाव के लोग तथा प्रार्थी की पत्नी पूनम मौके पर पहुची और प्रार्थी को किसी तरह बचाया गया।
विपक्षीगण ने प्रार्थी फागू तथा उसके पत्नी पूनम को धमकी दिया यदि पुलिस थानो मे रिपोर्ट करोगे तो तुमको देख लेंगे विपक्षीगण रंजिशन प्रार्थी गण को काफी दिनो से परेशान कर रहा पीड़ित ने सुरक्षा प्रदान करते हुए विपक्षीगण ललित मोहन, विकास और गुड्डन के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया हृ ।