सहारा इण्डिया शाखा मालीपुर के मैनेजर और कर्मचारी ग्राहकों की जेब कर रहे ढीली
अम्बेडकरनगर। मालीपुर चौराहे से शाहगंज रोड स्थित सहारा इण्डिया ब्रांच की शाखा पर तैनात मैनेजर और कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों की जेब ढीली की जा रही है। इसे लेकर क्षेत्र के ग्राहकों में एक तरफ जहां उनके जमा रकम मिलने की उम्मीद है वहीं अवैध वसूली से आक्रोश भी व्याप्त है।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ साल पहले सहारा इण्डिया ग्राहकों के जमा रकम में अधिक ब्याज देने में अग्रणी रहा है। सहारा इण्डिया के वायदे के अनुसार ग्राहकों में अपनी गाढ़ी कमाई के रकम जमा करने की होड़ थी किन्तु सरकार के जांच कराने पर योजनाओं में खामिया पाई गयी इसके पश्चात तत्काल सहारा इण्डिया पर कार्यवाही की गयी। इधर जिन ग्राहकों ने सहारा इण्डिया में अपने निवेश किया है उनके ब्याज सहित रकम को कौन कहे मूल भी मिलना मुश्किल हो गया है। ग्राहकों के शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने सहारा इण्डिया पर शिकंजा कसा और उनके जमा राशि को वापस कराने के लिए पहल शुरू की। इसके अनुरूप जिन ग्राहकों ने सहारा इण्डिया में अपने निवेश किया है उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आदेश जारी है। इस आदेश के अनुसार जिले की जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण के ग्राहकों द्वारा रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है कुछ ग्राहकों के उनकी जमा रकम की राशि वापस भी हो रही है। इसी रजिस्ट्रेशन के लिए मालीपुर से शाहगंज रोड स्थित शाखा पर इन दिनों आस-पास के जमावड़ा देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार जहां रजिस्ट्रेशन के नाम पर मैनेजर और वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा एक से डेढ़ हजार की रकम अवैध वसूली ग्राहकों से आमबात हो गयी है। जब कि यह प्रक्रिया जनसेवा केन्द्रों से भी संभव है लेकिन मैनेजर और कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों को गुमराह कर उन्हें शाखा पर बुलाया जा रहा है।