Ayodhya

ससुराली जनों ने बहू की पिटाई कर घर से निकाला, तीन पर एफआईआर

 

अंबेडकरनगर। बहु के साथ मारपीट कर घर से निकालने के मामले में बसखारी पुलिस ने पति ससुर समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।बसखारी थाना के रामडीह सराय गढ़हा गांव निवासिनी रेशमा पत्नी अरविंद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 फरवरी को पति अरविन्द, ससुर जयतु और जेठ राम बरत आदि भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए लाठी डंडा और लात घुसो से पिटाई करने लगे। मारपीट से पूरे शरीर में गंभीर चोटे आई है। इतनी ही नहीं उक्त लोगों ने गला दबाकर पिटाई किया है। मारपीट के बाद उक्त लोगों ने मेरे दो बच्चों को ले लिया और मुझे घर से निकाल दिया और कहा कि यदि वापस लौटी तो जान से मार देगे। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त तीनों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!