Ayodhya

सर्राफा व्यवसायी से लाखों के लूट और हमले की जांच में जुटी पुलिस

अम्बेडकरनगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े सर्राफा व्यवसायी पर हमला करते हुए लाखों रुपये का सोना का आभूषण और लाखों रुपये की नगदी से भरा बैग लूट कर फरार हो गये। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पीड़ित व्यवसायी ने लूट की वारदात की लिखित तहरीर कोतवाली जलालपुर में दी है। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी,सीओ सिटी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि लुटेरों की तलाश के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा होगा। लूट की दुस्साहसिक घटना सोमवार सुबह 8 बजे रफीगंज मुख्य मार्ग से सरैया से छोटे पुल उर्दू बाजार जाने वाली सड़क पर घटित हुई। कटका थाना के रफीगंज निवासी विनय सोनी की रफीगंज नहर पर सर्राफा की दुकान है। वह धनतेरस व दीपावली के अवसर पर जलालपुर के बड़े व्यापारी से सोने चांदी के जेवरात बेचने के लिए लाया था। सोमवार की सुबह वह बचे सोने के जेवरात कीमत लगभग 6 लाख और ढाई लाख रुपये नगद बैग में रखकर बाइक से जलालपुर जा रहा था। इसी बीच भारत गैस एजेंसी के पास पहले से घात लगा कर बैठे तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर उसे रोक लिया। जिनमें से एक बदमाश ने बाइक पर पैर मार व्यवसायी को जमीन पर गिरा दिया। जमीन पर गिरने से लुटेरे बैग को छीनने लगे मगर व्यवसायी पैसों व जेवरात से भरे बैग को छोड़ने को तैयार नहीं हुआ तो लुटेरों ने उस पर चाकू आदि से वार कर दिया और बैग लेकर फरार हो गये। हमला से सराफा व्यवसायी को चोट भी आयी। पीड़ित ने अपने साथ हुई लूट की वारदात सम्बन्धी तहरीर कोतवाली जलालपुर को दी। दिनदहाड़े लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर एडिशनल एसपी पूर्वी श्याम देवएसीओ सिटी देवेंद्र कुमार मौर्य एसओ बसखारी संतकुमार सिंह कोतवाल संतोष कुमार सिंह व एसओजी टीम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच गयी। एडिशनल एसपी श्याम देव ने बताया कि टीम गठित कर के लुटेरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा होगा। सीओ सिटी अकबरपुर देवेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि मामले की गहनता से जांच पडताल की जा रही है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। गहनता से जांच की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!