सरेराह फायरिंग और मारपीट के मामले में आठ के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

अंबेडकरनगर। सरेराह फायरिंग कर आतंक मचाने और मारपीट करने वाले तीन ज्ञात और पांच अज्ञात दबंगों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जौनपुर जनपद के शाहगंज कोतवाली के अरगुपुर कला गांव निवासी जगदम्बा प्रसाद दुबे पुत्र बद्री नारायण दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आजमगढ़ जनपद के पवई थाना के मित्तुपुर अमरपट्टी गांव निवासी मेरा भांजा विजय कुमार दुबे पुत्र उदय शंकर दुबे आजमगढ़ जनपद के निजामाबाद थाना के मिर्जापुर गांव निवासी अर्पित यादव पुत्र प्रभाकर यादव के साथ जलालपुर बाजार से मेरी बीमार बहन सीमा के लिए अनार आदि का जूस लेकर 11 अप्रैल की शाम 5 बजे घर जा रहा था। जब वे दोनों उसरहा गांव के बनारसी दास स्कूल के पास पहुंचे तभी पीछे से डिजायर कार से पहुंचे। कार से उतरे तीन ज्ञात और पांच अज्ञात बदमाशों ने हत्या के उद्देश्य से पिस्टल से फायरिंग कर दिया। फायरिंग में मेरा भांजा बाल बाल बच गए किंतु उक्त ज्ञात अज्ञात लोगों ने गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी।उक्त कार में आजमगढ़ जनपद के पवई थाना के बलई पुर गांव निवासी राज सिंह , सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना के बरामदपुर गांव निवासी आलोक पाण्डेय और ऋषभ पाण्डेय के साथ पांच अज्ञात बदमाश बैठे थे। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उक्त तीन ज्ञात और पांच अज्ञात के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।