Ayodhya

सरस्वती शिशु मंदिर में नदी सेना की गोष्ठी आयोजित, नदियों की सफाई में निभाए नैतिक जिम्मेदारी -अजीत सिंह

  • सरस्वती शिशु मंदिर में नदी सेना की गोष्ठी आयोजित, नदियों की सफाई में निभाए नैतिक जिम्मेदारी -अजीत सिंह

टाडा ,अम्बेडकरनगर | नगर के सरस्वती शिशु मंदिर सभागार में नदी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह द्वारा विद्यालय के प्रधानाचार्य राम सुंदर के देखरेख में हम नदियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाये न कि उसका दोहन करें | इस उद्देश्य से एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को बताया की सबकी जिम्मेदारी है। कि हम अपने आने वाले कल को सुरक्षित करने के लिए बेहतर होगा कि ये संकल्प ले न तो हम नदियों में किसी भी तरह की गंदगियों को डालेंगे नही और अगर कोई डालता है तो उसको रोकने का हर सम्भव प्रयास करेंगे साथ ही गंदगियों से कराह रही नदी रूपी अपनी माँ को साफ कर उन्हें स्वच्छ और निर्मल बनाकर रुके हुए प्रवाह को व्यवस्थित करेंगे!

यह काम हम समाज के सभी वर्ग के लोगो से अपील करवाने की मुहिम चलाने हेतु ही नदी सेना का स्थापना किया है!
इस अभियान को विधालय परिवार सहित सभी सराहा प्रधानाचार्य राम सुंदर इस कहा कि सभी को आगे आना होगा तभी हमारा आने वाला कल सुरक्षित हो सकता है |अन्यथा इसके गम्भीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है ।
कार्यक्रम में रवि साहू,आचार्य अर्जुन,आचार्य शिव कुमार,भाजपा नेता राम जीत विश्वकर्मा,सहित सभी आचार्य बन्धु व अविभावक भी मौजूद ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!