सरकार के आठ साल कार्यकाल पूर्ण होने पर विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूरे होने पर सरकार की आठ वर्ष की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को एवं प्रमुख योजानाओ की आम जनमानस को जानकारी देने के लिए तहसील परिसर में तीन दिवसीय समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार को प्रथम दिन उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल के अध्यक्षता में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में मुख्यातिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राम प्रकाश यादव, विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, सहकारी बैंक अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों का बखान किया। इसके पूर्व बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित 6 माह के बच्चों को अन्न प्रासन, गर्भवती महिलाओं की गोंद भराई कार्यक्रम मुख्यातिथि के हाथों सम्पन्न कराया गया। समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग ने अपना स्टाल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी।इसी कड़ी में बेसिक शिक्षा विभाग ने टी एल एम के माध्यम से परिषदीय विद्यालयो में गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराये जाने की जानकारी स्टाल के माध्यम से दी।खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में निपुण भारत मिशन, आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयो में फर्नीचर एवं आधारभूत सुविधाओं, दीक्षा पोर्टल,डी बी टी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में 1200 की धनराशि की उपलब्धता,मिड डे मील योजना के तहत पोषण युक्त भोजन समेत अन्य योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। समारोह में पी एम श्री विद्यालय जलालपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय नगपुर, प्राथमिक विद्यालय जलालपुर प्रथम और प्राथमिक विद्यालय नवानगर के शिक्षकों ने टी एल एम एवं नवाचार का प्रदर्शन किया।टी एल एम में सौरमंडल,मानव शरीर की आंतरिक संरचना, अंकों का जादू,प्रेणा वृक्ष, जोड़ मशीन, मात्रा ज्ञान आदि नवाचार का माड्यूल पेश किया गया।इस दौरान तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव, सीओ अनूप कुमार सिंह,शिक्षक स्नेहलता, रेखा चौधरी, गीता पाण्डेय, प्रियंका, हरिश्चंद्र गौतम, रामजीत, अजय यादव, मोहम्मद अलकमा, संजय सिंह, ने माड्यूल पेश किए। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने किया।