Ayodhya

सरकारी जमीन में गरीबों की झोपड़ी, एसडीएम से पीएम आवास दिलाने की मांग

 

अंबेडकरनगर। ग्राम सभा की सरकारी जमीन पर कई पीढ़ी दर पीढ़ी निवास कर रहे दर्जनों निर्धन परिवारों ने इसी सरकारी जमीन पर प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाए जाने की मांगसभासद ने पत्र भेज उप जिलाधिकारी टांडा से की है। मांग पत्र पर हरिराम दिलीप कुमार समेत दर्जनों गरीब परिवारों के हस्ताक्षर हैं। प्रकरण नगर पंचायत इल्तिफातगंज के वार्ड नंबर सात के कटरिया मोहल्ला का है। वार्ड नंबर 7 की महिला सभासद आरती सिंह ने उपजिलाधिकारी टांडा को भेजी गई मांग पत्र में बताया है कि उक्त कटरिया मोहल्ला स्थित ग्राम पंचायत की सरकारी भूमि पर दलित और अति पिछड़े वर्ग के दर्जनों निर्धन परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी रहते चले आ रहे है।इन सभी परिवारों के पास छप्पर युक्त मकान है।इन परिवारों का नाम जब प्रधानमंत्री आवास की शेक सूची में दर्ज किया जाता है तो जांच में हल्का लेखपाल यह कहकर नाम सूची से काट देते थे कि यह सरकारी जमीन है।उक्त जमीन के अलावा इनके पास अन्य कोई जमीन नहीं है जिसपर आवास का निर्माण किया जा सके।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!