Ayodhya

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध एसडीएम से कार्यवाही की मांग

 

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। तहसील क्षेत्र के कन्नूपर गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र राम शब्द ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर ग्राम मंगूराडीला निवासी राम संजीवन यादव और लाल बहादुर यादव पुत्र गण लक्ष्मण यादव के खिलाफ अवैध कब्जे और निर्माण कार्य को लेकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के अनुसार, राम संजीवन यादव और लाल बहादुर यादव ने गाटा संख्या 552 (नवीन परती) और गाटा संख्या 1379 (रास्ते की भूमि) पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इस भूमि पर उन्होंने मिट्टी की खुदाई करके अपने भट्टे में ईंट बनाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही, रास्ते की भूमि को अपने खाते में मिलाकर रास्ते के अस्तित्व को ही खत्म कर दिया गया है। शिकायतकर्ता ओमप्रकाश ने बताया कि इससे पहले भी स्थानीय लोगों ने मिट्टी की खुदाई को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन राजस्व विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद अब एक बार फिर शिकायत दर्ज कराई गई है और नवीन परती तथा रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई है। ओमप्रकाश ने बताया कि विपक्षी दबंग और गुंडे किस्म के लोग हैं, जो आए दिन दूसरों की संपत्ति पर जबरन कब्जा कर लेते हैं। शिकायत दर्ज होने के बाद ये लोग राजस्व और पुलिस की मिलीभगत से मामले को कोर्ट-कचहरी में उलझा देते हैं। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!