Ayodhya

सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की प्रधान ने एसडीएम जलालपुर से की शिकायत

  • सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की प्रधान ने एसडीएम जलालपुर से की शिकायत

मालीपुर।अंबेडकरनगर। सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर घर शौचालय आदि के निर्माण के बाबत ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। उपजिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में प्रधान ने लिखा है कि खजुरी करौंदी और टिकरी ग्राम पंचायत के सरहद पर खलिहान, वृक्षारोपण और बंजर खाता की जमीन कागजात में दर्ज है।इसी सरकारी जमीन पर खजुरी करौंदी गांव के परशुराम और सूरज अवैध अतिक्रमण कर घर आदि का निर्माण कर लिए है।

बीते वर्ष उपजिलाधिकारी के आदेश पर गठित राजस्व टीम ने सरहद की पैमाईश कर निशानदेही कर दिया था और अवैध कब्जा जमाए उक्त दोनो परिवारों को सरकारी जमीन खाली करने का मौखिक निर्देश दिया था।एक वर्ष बाद भी उक्त दोनो परिवार अवैध अतिक्रमण नही हटाए।टीम गठित कर पैमाईश कर पुनः बार्डर चिन्हित कर सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई गई है।उपजिलाधिकारी के सी यू जी पर फोन किया गया और व्हाट्सएप पर शिकायती पत्र पोस्ट किया गया कोई जबाव नहीं दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!