सरकारी जमीनों पर भूमाफियाओं के अवैध कब्जे को हटवाने में लापरवाह बने राजस्व अधिकारी

अंबेडकरनगर। शिकायत और जांच के बाद सरकारी जमीन से राजस्व प्रशासन अवैध कब्जा हटवाने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है। नतीजतन भूमाफियों के हौसले बुलंद है। मामला जलालपुर तहसील के ग्राम पंचायत कांदीपुर का है। यह हाल तब है जब न्यायालय से लेकर मुख्यमंत्री तक सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने का कई बार आदेश दे चुके है। कांदीपुर गांव में 10 से 12 बीघा की सरकारी भूमि तालाब खलिहान बंजर खाता में दर्ज है। इसी सरकारी जमीनों पर गांव के ही रसूखदार दबंग भू माफियाआें का कब्जा है। इस गांव के कोटेदार का परिवार भी गाटा संख्या 1233 ऊसर भूमि पर अवैध कब्जा किया हुआ है। माह भर पहले इन सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए उप जिलाधिकारी पवन जायसवाल को शिकायती पत्र दिया था। जिसके क्रम में हल्का लेखपाल राजस्व निरीक्षक की टीम ने सरकारी जमीनों को चिन्हित किया था तत्समय उक्त लोगों का अवैध कब्जा पाया गया था। इसलिए कि इस सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले रसूखदार है सांसद विधायक समेत अन्य सत्ता के पदाधिकारी इनके साथ खड़े हैं लिहाजा तहसील प्रशासन आंख मूंद लिया है।
इन सरकारी जमीनों पर है अवैध कब्जा
कांदीपुर गांव में गाटा संख्या 1178, 1395, 1233, 470, 1159, 1160 , 1251 लगभग 12 बीघा विभिन्न रूपों में सरकारी संपत्ति के रूप में दर्ज है। इन्हीं सरकारी जमीनों पर भूमाफियों ने अवैध कब्जा कर लिया है।
यह बोले एसडीएम व तहसीलदार
मामला संज्ञान में है। रिपोर्ट्स बनकर तैयार हुई है जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही की जाएगी। अवैध कब्जेदारों से अवैध कब्जा हटवाया जाएगा।