Ayodhya

सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध प्रशासन का रूख सख्त ,नोटिस जारी

 

अंबेडकरनगर। सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियों के विरुद्ध जलालपुर तहसील प्रशासन सख्त रवैया अपना लिया है। मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई शिकायत पर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध नोटिस जारी कर दो सप्ताह के अंदर स्वत अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्देश जारी किया है। यदि दो सप्ताह के अंदर अवैध कब्जेदार स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते है तो बुलडोजर से अवैध कब्जा हटवा कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। विदित हो कि ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 1178, 1395, 1233, 470, 1159, 1160 ,1251 लगभग 12 बीघा विभिन्न रूपों में सरकारी संपत्ति के रूप में दर्ज है। इन्हीं सरकारी जमीनों पर भूमाफियों ने अवैध कब्जा कर लिया है। गांव निवासी सुयश मिश्र ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज करा कर सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने की मांग की थी। जिसके क्रम में तहसील प्रशासन ने हल्का लेखपाल को गांव भेज सरकारी जमीनों का चिन्हीकरण किया था। मौके पर भारत, स्वामीनाथ,राम बहादुर, हरिराम, सीताराम पुत्रगण सुक्खू, वीरेंद्र कुमार सुरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार पुत्रगण राम उजागिर, शुभम उपाध्याय पुत्र फतेह बहादुर, जंग बहादुर पुत्र जगदेव, दिनेश कुमार पुत्र विजय बहादुर, इंद्रेश उपाध्याय पुत्र जग नारायण का अवैध कब्जा पाया गया। चिन्हीकरण के बाद कृष्ण मुरारी मिश्र द्वारा कब्जा हटा लिया गया। शेष कब्जेदार अवैध कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। सोमवार को हल्का लेखपाल मोहसिन रजा ने गांव पहुंच उक्त सभी को नोटिस प्राप्त कराया।

कब्जेदारों के विरुद्ध होगी कार्यवाही- तहसीलदार
उक्त के संबंध तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध नोटिस भेजी जा चुकी है। दो सप्ताह का समय दिया गया है।यदि स्वतः अवैध अतिक्रमण नहीं हटाते है तो कार्यवाही तय है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!