समेकित बाल विकास परियोजना की रैली को भाजपा नेता ने किया रवाना

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत निकाली गई जागरूकता रैली को पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।शनिवार के दोपहर निकाली गई इस रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत मनाये जा रहे है पोषण पखवाड़े में जनमानस को जागरूक करना था। रैली में आंगनबाड़ी कार्यकर्ति्रओं ने घर घर पहुंच लोगों को पोषण, खून की कमी से बचाव, डायरिया व जल जनित बीमारियों के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही नवप्रसूताओं को प्रसव के पहले 1000 दिनों के महत्व, स्तनपान और संतुलित भोजन की जानकारी भी दी गई।बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत मातृ पोषण, उचित स्तनपान प्रथाएं, बचपन में बौनेपन और एनीमिया को रोकने में संतुलित आहार की भूमिका, डिजिटल पहुंच, बचपन में मोटापे से निपटना जैसे विषयों पर विभिन्न कार्यवाईयां की जा रही हैं।बाल विकास परियोजना अधिकारी शेषनाथ वर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ति्रयों के माध्यम से सीएमएएम प्रोटोकॉल के जरिए गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों की पहचान की गई तथा पोषण पखवाड़े के जरिए, परिवारों को पोषण से जुड़ी जानकारी देते हुए स्वस्थ आहार के प्रति प्रोत्साहित किया गया है। इस रैली कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ति्रयाँ, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराई।