Ayodhya

समूचे टांडा नगर में हर्षोल्लास के साथ मना होली का त्योहार, जगह-जगह निकाले जुलूस

 

टांडा ,अंबेडकरनगर। नगर क्षेत्र और मुबारकपुर दोनो कस्बों में होली उल्लास के साथ मनाई गयी। टांडा नगर में होली का जुलूस झारखंडी मंदिर से पूर्व सभासद रामजीत साहू और दिनेश मौर्य के नेतृत्व में निकला । यह जुलूस चौक सब्जी मंडी होते हुए टांडा कोतवाली पहुंचा जहां कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी के नेतृत्व में जुलूस का स्वागत गुझिया मिष्ठान खिलाकर किया । इसके बाद जुलूस जुबेर चौराहा,छोटी बाजार, सकरावल, आदर्श चौराहा होते हुए झारखंडी मंदिर छज्जापुर में आकर सम्पन्न हुआ। टांडा नगर के जुलूस में बागेश्वर धाम की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की भूमिका पुल्लू ने निभाई उनकी सुरक्षा में ब्लैक कैट कमांडो भी दिखाए गए। इस दौरान लोगो ने धीरेन्द्र शास्त्री से अपनी मनोकामना पूरी करने की अर्जी भी लगायी। पूरे जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही जुलूस में एसडीएम डॉक्टर शशि शेखर ,सीओ शुभम कुमार, कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी, होमगार्ड कमांडर सैयद शहंशाह हुसैन समेत आदित्य कुशवाहा, रमेश गुप्ता,दिनेश नारायण सिंह, दीपक केडिया,रामानन्द, सुभाषचन्द्र गुप्ता, अंशू बग्गा,संजीव जायसवाल, कृष्णा गुप्ता,ओमशंकर सोनी,विशाल मांझी,दशरथ मांझी आदि भारी संख्या में लोग रहे । वहीं मुबारकपुर कस्बे में होली का जुलूस सुन्दर कांड सेवा समिति के तत्वावधान में काली चौरा से निकला जो पुलिस चौकी ,मुख्य बाजार तथा पूर्वी नाका होते हुए पंडित हरिशचंद्र मिश्र के आवास पर पहुंचा जहां जुलूस का भव्य स्वागत किया गया उसके बाद काली चौरा पर आकर जुलूस सम्पन्न हुआ इस दौरान युवाओं ने मानव पिरामिड बनाया साथ ही इन्द्रदेव पाठक के आवास पर और मुख्य बाजार दोनो स्थानो पर मटकी फोड़ने की परंपरा निभाई गयी , साथ ही साथ जुलूस में रथ पर सवार सुनील मद्धेशिया और अजय सोनी का कॉमेडियन शो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पिन्टू जायसवाल, राहुल पाठक,मनोज साहू, सभासद आशीष यादव, संदीप मांझी,विशाल मद्धेशिया,मनोज यादव आदि प्रमुख रूप से जुलूस की कमान संभाले रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!