Ayodhya

समाधान दिवस में शिकायतों का अंबार, विभागीय अधिकारियों की लापरवाही उजागर

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। तहसील सभागार मे उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव की अध्यक्षता में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील समाधान दिवस में कुल 170 मामले आए जिसमें से एक भी मामले निस्तारण नहीं किया जा सका। तहसील समाधान दिवस में पहुंचे सूरजूपुर निवासी रामफेर यादव ने बताया पिछले दो वर्ष पूर्व आंधी पानी में घर के कुछ ही दूर विद्युत पोल टूट कर गिर गया जिसको लेकर बिजली विभाग को दर्जनों बार शिकायत दर्ज कराया गया लेकिन आज तक विद्युत पोल नहीं लगाया गया। मजबूरी में ग्रामीणों द्वारा बांस बल्ली के सहारे काम चलाया जा रहा है जो कभी भी घातक साबित हो सकता हैं। पांचवी बार शिकायत दर्ज करवा रहे रामगढ़ नारायणपुर निवासी विजय कुमार ने बताया कि खेत के पास बने चक मार्ग को विपक्षी द्वारा जोतकर अपने खेत में मिला लिया गया है।

शिकायत करने पर लेखपाल द्वारा चक रोड खाली करवाने की रिपोर्ट लगाई गई है लेकिन धरातल पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सातवी बार शिकायत दर्ज करवा रहे सैदपुर उमरन निवासी रामराज ने बताया कि विपक्षी द्वारा खतौनी में जबरन कब्जा कर छप्पर रख लिया गया था। उपजिलाधिकारी से शिकायत करने पर पुलिस और राजस्व टीम के द्वारा पैमाइश कर पत्थर नसब करते हुए चिन्हित कर दिया गया था और पुलिस को तत्काल कब्जा मुक्त कराने का निर्देश भी दिया गया था लेकिन दर्जनों बार शिकायत के बावजूद आज तक खतौनी से कब्जा नहीं हटवाया गया। चौथी बार शिकायत दर्ज कराने पहुंचे भुजगी निवासी प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि विपक्षी द्वारा रास्ते पर बांस का बेड़ा बांध कर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया गया है। शिकायत करने करने के बावजूद रास्ते को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया है। तीसरी बार शिकायत दर्ज कराने पहुंची माधवपुर निवासिनी प्रभावती ने बताया कि मेरे परिजनों द्वारा जमीन का बैनामा कराया गया था जिस पर विपक्षी द्वारा कब्जा कर लिया गया है। पांच बार उपजिलाधिकारी व पुलिस विभाग से घटना की शिकायत की गई लेकिन दबंग विपक्षी द्वारा कब्जा मुक्त नहीं किया गया है।

सकरा दक्षिण निवासी रामचेत में बताया कि ब्लॉक प्रमुख द्वारा मेरे पट्टे की जमीन पर सड़क बनवा दिया गया शिकायत करने पर लेखपाल और कानूनगो द्वारा दूसरे के खतौनी में पट्टे की जमीन नापकर दे दिया गया। खतौनी धारक द्वारा आपत्ति दर्ज कराये जाने पर मेरे पट्टे की जमीन स्पष्ट नहीं हो पा रही है। तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के प्रभारियों को शिकायती पत्रों का त्वरित और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्यामदेव, उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह, तहसीलदार संतोष कुमार, जलालपुर क्षेत्राधिकारी अजेय कुमार शर्मा, बीडीओ भियांव अंजली भारती, जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह कटका थाना प्रभारी अजय सहित अन्य विभागों के प्रभारी मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!