*समाधान दिवस में फरियादियों का रेला, अवैध कब्जा और मारपीट के मामलों का अम्बार*
-
*समाधान दिवस में फरियादियों का रेला, अवैध कब्जा और मारपीट के मामलों का अम्बार*
जलालपुर,अंबेडकरनगर। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद थाने पर आयोजित समाधान दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ी दिखाई पड़ी। जल निकासी, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा के साथ मारपीट के कई मामले सामने आए।
मालीपुर थाना पर थानाध्यक्ष की जनसुनवाई में हाजीपुर के मोहम्मद को दीवाल के प्लास्टर से रोकने, खन्नूसपुर की निशा की बाइक में तोड़फोड़, राम जानकी मंदिर के पुजारी बाबा अशोक दास मंदिर के आस-पास फैली गंदगी और अतिक्रमण, तिकमलपुर के पूर्व प्रधान रमा शंकर तिवारी का चकमार्ग पर अवैध निर्माण, सल्लाहपुर के गंगा सागर शुक्ल का सहन के सामने रखे गए कूड़ा करकट को हटवाने, बीबीपुर भूसौली के राम मूरत पाल खतौनी की जमीन से अवैध अतिक्रमण की शिकायत दर्ज कराई गयी।
यहां कुल तीन लेखपाल के अलावा अन्य कोई कानूनगो अथवा अधिकारी मौजूद नहीं था। जलालपुर कोतवाली में एसडीएम सुभाष सिंह की मौजूदगी कोतवाल संतोष कुमार सिंह द्वारा जन सुनवाई की गई। यहां कुल 9 शिकायते आई जिसमे 5 राजस्व और 4 पुलिस विभाग से संबंधित रही।
पुलिस ने तीन शिकायतो पर जहां मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया वही गंजा मोहल्ला के दुष्यंत कुमार, भाऊ कुंवा के राम जनम, अशरफपुर भुवा के लाल चंद, राम सजीवन मंगुराडिला और सिपाही सुनील कुमार के विवाद को टीम गठित कर निस्तारण का निर्देश दिया गया।