Ayodhya

समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्तियों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला बजटः डॉ धर्मेंन्द्र

प्रयागराज। योगी सरकार द्वारा पेश बजट नित्य नूतन होते हुए भी पुरातन की भावना को आत्मसात करने वाली भारतीय संस्कृति के अनुरूप वंचितों को वरीयता देकर अंतोदय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए प्रदेश की योगी सरकार ने यह सिद्ध कर दिया है कि जिस अंतोदय की विचारधारा को लेकर भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ है पार्टी किसी भी दशा में उससे पीछे हटने वाली नहीं है उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद के सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने प्रयागराज संगम पर महाकुंभ स्नान करने के उपरांत एक भेंट के दौरान बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही भाजपा नेता ने आगे कहा कि गांव गरीब अन्नदाता किसान युवा और महिला उत्थान के संकल्प के साथ हर वर्ग और क्षेत्र का ध्यान रखते हुए यह बजट बनाया गया है बजट में दूरगामी दृष्टि के साथ आगे बढ़ने की सोच भी शामिल है साथ ही साथ धार्मिक पर्यटन के जरिए सनातन संस्कृति की धर्म ध्वजा को और विस्तार देने का सार्थक प्रयास भी ,चार नए एक्सप्रेस वे के माध्यम से पूरे प्रदेश को जोड़ कर प्रदेश की वन ट्रीलियन डालर वाली अर्थव्यवस्था का मार्ग भी प्रशस्त करेगा भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सूबे किं भाजपा सरकार ने पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को मार्च और अप्रैल महीने में मिलने वाली छात्रवृत्ति को दिसंबर माह में देकर यह सिद्ध कर दिया कि प्रदेश के अन्य राजनीतिक दल केवल पिछड़ा वर्ग की बात करते है लेकिन बीजेपी सरकार उनके जीवन में बेहतरी लाने के लिए कृत संकल्पित है वही सामान्य वर्ग में निर्धनों के बेटियों के शादी लिए अनुदान की व्यवस्था भी प्रदेश की सरकार ने की है साथ ही साथ उच्च शिक्षा में दाखिला लेने वाली बालिकाओं को स्कूटी प्रदान करके उनके मान-सम्मान के साथ उनका हौसला बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है गरीबों को मकान मिले इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास के मद में धन जारी कर दिया गया है साथ ही साथ संविदा कर्मचारी आंगनवाड़ी आशा बहू चौकीदार होमगार्ड सहित सभी को 5 लाख की चिकित्सा सुविधा प्रदान करके यह सिद्ध कर दिया है कि प्रदेश में रहने वाला कोई भी व्यक्ति पैसे के अभाव में बीमारी से नहीं मरने पाएगा स्वास्थ्य के क्षेत्र में 1500 मेडिकल की सीट और चिकित्सा शिक्षकों और चिकित्सकों की भर्ती के लिए अलग से बोर्ड बनाने के लिए सरकार ने प्रावधान करके यह बता दिया कि प्रदेश की भाजपा सरकार स्वास्थ्य के प्रति बहुत ही गंभीर है आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन बढ़कर सरकार ने उनका भी जीवन स्तर ऊपर उठाने का प्रयास किया है इतना ही नहीं सरकार ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास नीति को ध्यान में रखकर अपना बजट बनाया है जो प्रदेशवासियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र ने यह भी दोहराया कि यह बजट सभी क्षेत्र और प्रदेशवासियों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो सबके चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल होगा साथ ही साथ यह बजट प्रदेश को उत्तम और देश का सर्वाधिक विकसित प्रदेश बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!