समाजसेवी सजन राजभर का 25वीं बार रक्तदान शिविर आयोजित
अम्बेडकरनगर। समाजसेवी सजन राजभर द्वारा निरन्तर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गत दिवस भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त समाजसेवी ने बताया कि मेरे द्वारा 25वीं बार अपने युवा साथियों को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। उन्होनें बताया कि इस शिविर में जिन साथियों ने रक्तदान किया है उससे गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों की इलाज में मद्द मिलेगी और आसामयिक मौत से बचाया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि हमे ऐसे कार्यक्रम जिससे समाज का हित हो,में काफी रूचि रहती है। इसलिए ऐेसे शिविर का आयोजन करते चले आ रहे हैं। बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से उस समय हमें खुशी का एहसास होता है जब कोई अस्पताल में भर्ती हो और उसे रक्त की आवश्यकता पडे़ और कहीं से उपलब्ध न हो तो उस मौके पर मेरे द्वारा आयोजित शिविर में एकत्रित ब्लड से उसकी इलाज में मद्द हो जाती है और वह ठीक होकर फिर नया जीवन पाता है।