Ayodhya
समाजसेवी आसिफ हाशमी 21 गरीब परिवार को ईद का तोफा देंगे

अम्बेडकरनगर। जनपद के बसखारी निवासी आसिफ हाशमी इस बार ईद पर 21 परिवार को ईद का तोफा देंगे आसिफ हाशमी ने कहा की ईद का त्योहार भाई-चारा का त्योहार है अल्लाह ने हमे नवाजा है इस लिए जहां तक हो पाएगा। गरीब असहाय लोगों की मद्द कर ईद मनाएंगे उन्होंने कहा की मैं सभी मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं की आप सभी ईद से पहले असहाय और गरीब परिवार की मदद करे जिस से वो खुशी खुशी ईद मना सके उन्होंने कहा की सरकार और पुलिस प्रशासन की जो गाइड लाइन होगी ईद को लेकर उसका ख्याल रखें और कोई भी ऐसा काम न करे जिस से समाज में गलत संदेश जाए मुस्लिम भाइयों के साथ-साथ आप सब हिन्दू भाइयों को भी गले लगाकर ईद की बधाई दे और सेवईयां खिलाए जिससे हिन्दू मुस्लिम की जो एकता है भारत में वो हमेशा बनी रहे।